VCA सिविल लाइंस मैदान में खेलें जा रहे सीके नायडू U–23 टूर्नामेंट के बिहार और विदर्भ के बीच की मैच में जहां बिहार ने पहले दिन ख़राब शुरुआत के बाद वापसी करते हुए दिन के अंत तक 6 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाने में कामयाब रही थी वही दूसरे दिन बिहार ने अपने ख़राब बल्लेबाज़ी के चलते अपने हाथों से मैच को फिसलने दिया और पूरी टीम 299 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ।
बिहार की ख़राब बल्लेबाज़ी
बिहार की टीम के तरफ से आकाश राज ने 19 चौके और 1 छक्के की सहायता से नॉट आउट 150 रन बनाए । आकाश के अलावा केवल सूरज कश्यप ने ही अर्द्धशतकीय 52 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े ।
आकाश और सूरज के बाद तीसरा सर्वाधिक स्कोर सिद्धार्थ गौतम ने 38 रन बनाए, जिसमें 4 चौके शामिल थे । इनके अलावा बिहार के सभी अन्य बल्लेबाज़ 15 रन से उप्पर बनाने में नाकाम रहे और बिहार की पूरी टीम 299 रनों पर सिमट गई । वही विदर्भ के लिए प्रफुल हिंगे ने 4, प्रवीण रोकड़ीया ने 3 तथा तेजस सोनी ने 2 विकेट लिए जबकि एक बल्लेबाज़ रन आउट का शिकार हुए ।
विदर्भ के 2 बल्लेबाजों का शतक, बिहार बैकफुट पर
वही विदर्भ ने जब बिहार के पहली पारी के 299 रनों के जबाव में खेलना शुरू किया तो विदर्भ की शुरुआत भी ख़राब रही और उसके दोनो ओपनर 29 रनों के स्कोर तक
आउट हो चुके थे जिसमे मो. फैज़ ने अनुज राज के शिकार होने से पहले 2 चौके सहित 10 रन तथा सत्यम भोयर ने सूरज कश्यप के शिकार होने से पहले 3 चौके सहित 22 रन बनाए । वही विदर्भ आई पारी को संभालते हुए दानीश मालेवार ने 15 चौके की सहायता से नॉट आउट 110 रन तथा कप्तान मंदार महाले ने आदित्य सिंह का शिकार होने से पहले 11 चौके और 5 छक्को की सहायता से 122 रन बनाए । वही दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक विदर्भ ने 4 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए हैं जिसमे दानिश के साथ जगजोत 1 चौके की सहायता से 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं ।
बिहार की ख़राब गेंदबाज़ी
बिहार की गेंदबाज़ी भी बल्लेबाज़ी की तरह ही साधारण रही और नए बॉल से 3 विकेट गिरने के बाद भी अच्छी शुरुआत को जारी नहीं रख पाई और दिन के समाप्ति तक केवल 4 विकेट ही ले पाई । बिहार के लिए दूसरे दिन सबसे ज्यादा 2 विकेट अनुज राज ने, तथा 1–1 विकेट सुरज कश्यप और आदित्य सिंह ने लिए ।