चौथे दिन का खेल :
राजधानी पटना के मोइन उल हक़ स्टेडियम में आंध्र प्रदेश और बिहार के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में जब चौथे और अंतिम दिन ख़राब मौसम के कारण दिन का पहला सत्र प्रभावित रहा और बिना कोई बॉल के लंच ब्रेक घोषित कर दिया गया । जिससे ऐसा लगने लगा था की यदि मौसम ऐसा ही रहा तो बिहार की हार टल सकती हैं मगर ऐसा नहीं हुआ और जैसे ही मौसम साफ हुआ और दुसरे सत्र की शुरुआत हुई बिहार ने अपने बचे हुए दोनों विकेट मात्र 13 रन बनाकर खो दिए और एक सत्र की बारिश की मेहरबानी के बाबजूद बिहार हार को टालना में असफल रहा और आंध्र प्रदेश से मैच को पारी और 157 रनों से गंवा दिया । कल नॉटआउट लौटे बाबुल कुमार आज अपनी पारी में एक भी रन नहीं जोड़ पाए और अपनी विकेट दे बैठे ।
मैच समरी :–
आंध्र प्रदेश ने जीता टॉस :
आंध्र प्रदेश के कप्तान रिकी भुई ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया । उनका यह फैसला उनके गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए बिहार को पहली पारी में 182 रनों के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया । बिहार के पहली पारी में 5 चौंके और 3 छक्के की सहायता से सर्वाधिक 92 रन राघवेन्द्र प्रताप ने बनाए तथा 5 चौके की मदद से नंबर 10 पर बल्लेबाज़ी करने आए हिमांशु सिंह ने 32 रनों का योगदान दिया वही आंध्र प्रदेश के लिए पहली पारी गिरिनाथ रेड्डी ने 5 तथा नितीश कुमार रेड्डी ने 3 विकेट लिए ।
आंध्र प्रदेश की बल्लेबाज़ी :
आंध्र प्रदेश ने बिहार के 182 रनों के जबाव में अपने पहली पारी में 463 रन बनाकर पहली पारी में 281 रनों की बढ़त ली । जिसमे नितीश कुमार रेड्डी ने 159 रन, शेख रशिद ने 91 तथा कप्तान रिकी भुई ने 58 रनों की पारी खेली । वही बिहार के लिए आशुतोष अमन ने सर्वाधिक 4 तथा राघवेन्द्र प्रताप ने 3 विकेट लिए ।
बिहार की दूसरी पारी में भी ख़राब बल्लेबाज़ी :
बिहार के बल्लेबाजों ने पहली पारी से कुछ भी सिख नही ली और दूसरी पारी में ख़राब बल्लेबाज़ी जारी रहीं । आंध्र प्रदेश के तेज गेंदबाज के सामने ये बेबस और लाचार नजर आ रहे थे ऐसा लग रहा था जैसे ये कभी क्रिकेट खेले ही ना हो जहां बिहार ने पहली पारी में 182 रन बनाए थे वही दूसरी पारी उससे भी बेकार खेल दिखाते हुए केवल 124 रन बना पाए और बिहार ये मैच पारी और 157 रनों से हार गई । आंध्र प्रदेश के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट ललित मोहन ने, 3 विकेट के.भी. शशिकांत ने, तथा 1–1 विकेट नितीश कुमार रेड्डी, शोएब मोहम्मद खान और प्रशांत कुमार ने लिया ।
नितीश कुमार रेड्डी बने प्लेयर ऑफ द मैच :
![]() |
नितीश कुमार रेड्डी (फोटो © espncricinfo) |
आंध्र प्रदेश के जीत के हीरो रहे नितीश कुमार रेड्डी । नितीश कुमार रेड्डी ने इस मैच में 159 रन बनाए और दोनो पारी मिलाकर 5 विकेट लिए उनके इस शानदार ऑलराउंडर खेल के लिए उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया ।