तीसरे दिन बिहार की अच्छी शुरुआत :
राजधानी पटना के मोइन उल हक़ स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में पहले ही दिन ऑलआउट हुई बिहार के पहली पारी के 182 रनों के जवाब में जब तीसरे दिन आंध्र प्रदेश ने 313 रनों से आगे खेलना शुरू किया तो दिन की शुरुआत आंध्र प्रदेश के लिए अच्छी नहीं रही और शेख रशिद (91 रन) अपने कल के स्कोर में केवल 15 रन जोड़कर वीर प्रताप सिंह के शिकार बने । और नितीश रेड्डी के साथ उनके 132 रनों के साझेदारी का भी अंत हुआ ।
6 ओवर में लिए 3 विकेट :
तीसरे दिन आंध्र प्रदेश का छथा विकेट 95वा ओवर के अन्तिम गेंद पर गिरा और इसके बाद अगले 6 ओवर के अंदर आंध्र प्रदेश ने 2 और विकेट खो दिए और एक समय आंध्र प्रदेश 372 रनों पर 8 विकेट गमा चुकी थी ।
नीतीश रेड्डी का शानदार शतक :
आंध्र प्रदेश के लिए तीसरे दिन की शुरुआत भले ही अच्छी नहीं रही मगर एक तरफ से लगातार विकेट गिरने के बाबजूद आंध्र प्रदेश के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर नितीश रेड्डी एक तरफ़ से खड़े थे और दूसरे दिन के अपने 39 रनों से आगे खेलते हुए अपनी विकेट गंवाने से पहले शानदार 159 रनों की पारी खेली जिसमें 16 चौंके और 5 छक्के शामिल थे ।
![]() |
नितीश कुमार रेड्डी (फोटो © इंटरनेट) |
आंध्र प्रदेश की पारी
आंध्र प्रदेश ने नीतीश रेड्डी के 159 रन, शेख रशिद के 91 और कप्तान रिकी भुई के 58 रनों की पारी की बदौलत पहली पारी में 463 रनों बनाए और 281 रनों की बढ़त बना ली ।
बिहार की गेंदबाजी :
बिहार के लिए पहली पारी में सबसे सफल गेंदबाज कप्तान आशुतोष अमन रहे जिन्होंने 29 ओवर में 6 मेडन ओवर सहित 85 रन देकर 4 विकेट लिए और दूसरे सफल गेंदबाज राघवेन्द्र प्रताप सिंह रहे जिन्होंने 16.2 ओवर में मेडन सहित 64 रन देकर 3 विकेट लिए वही वीर प्रताप सिंह, हिमांशु सिंह और सकीबुल गनी को 1–1 सफलता प्राप्त हुईं ।
![]() |
आशुतोष अमन (फोटो © इंटरनेट) |
बिहार की दूसरी पारी में बल्लेबाजी :
बिहार के बल्लेबाजों ने पहली पारी की तरह ही दूसरी पारी में भी निराश किया और तीसरे दिन के खेल समाप्त होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए हैं जिसमे पियूष कुमार सिंह 12 रन, राघवेन्द्र प्रताप सिंह 14 रन और बाबुल कुमार नॉट आउट 34 रन के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाया वही दूसरी पारी में आंध्र प्रदेश के लिए ललित मोहन ने 4 विकेट तथा के.भी. शशिकांत ने 3 विकेट लिए ।
![]() |
बाबुल कुमार (फोटो © इंटरनेट) |