सीके नायडू U–23 तीसरा दिन समाप्त सीनियर के बाद अब जूनियर की बारी एक और पारी से हार की कगार पर खड़ा बिहार.........
VCA सिविल लाइंस मैदान में खेलें जा रहे सीके नायडू U–23 टूर्नामेंट के बिहार और विदर्भ के बीच की मैच में जहां बिहार ने अपनी पहली पारी में अच्छी स्थिति के बाद केवल 299 रन बनाए वही विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 299 रनों के जबाव में खेलते हुए 614 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया और पहली पारी में 315 रनों की विशाल बढ़त बना ली ।
विदर्भ के तीन बल्लेबाजों का शतक, एक ने लगाया अर्द्धशतक
विदर्भ के लिए पहली पारी में शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही और 16 वे ओवर तक 46 रनों पर उसने 3 विकेट खो दिए मगर इसके बाद के 3 बल्लेबाजों ने पारी को संभालते हुए शतक जड़े । जिसमें दानिश मालेवार ने 18 चौके की सहायता से 139 रन, कप्तान मंदार महाले ने 11 चौके और 5 छक्के की सहायता से 122 रन, जगजोत ने 15 चौके और 3 छक्के की सहायता से 164 रनों की पारी खेली और विकेटकीपर बल्लेबाज़ नील अथले ने 6 चौके की सहायता से 63 रन बनाए । वही बिहार के लिए सबसे अधिक अनुज राज ने 160 रन देकर 5 विकेट, सुरज कश्यप ने 128 रन देकर 2 विकेट, वासुदेव प्रसाद सिंह, आदित्य सिंह और अंकित राज ने 1–1 विकेट लिए ।
बिहार की दूसरी पारी
बिहार अपनी दूसरी पारी विदर्भ के 315 रनों के बढ़त के जवाब में जब खेलने उतरी तो पहली पारी से बिना सिख लिए खेलने उतरी और एक बार फिर कुछ ही दिनों पहले रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों के लिस्ट में अपनी जगह बनाने वाले वैभव सूर्यवंशी ने रणजी ट्रॉफी के बाद यहां भी निराश करते हुए आज एक बार फिर कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और 11 रन बनाकर मंदार महाले का शिकार बने और बिहार की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट के नुकसान पर केवल 79 रन ही बना पाई है बिहार को पारी की हार टालने के लिए अभी 236 रन और बनाने है जबकि केवल 4 विकेट शेष हैं अभी बिहार के लिए क्रीज पर सिद्धार्थ गौतम और सुरज कश्यप मौजूद हैं । वही अब तक विदर्भ के लिए कप्तान मंदार महाले ने 4 विकेट तथा गौरव फाड़े ने 2 विकेट लिए हैं ।