![]() |
Pakistan vs Australia (photo © Star sports) |
सेमीफाइनल 2 : -
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच विलोमूर पार्क बेनोनी में खेले गए U–19 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच बहुत ही रोमांच से भरा रहा और इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
![]() |
Photo © in photo |
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, चुनी पहले गेंदबाज़ी :-
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और इस फैसले को ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजोंने सही साबित करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम को 179 रनों पर ऑलआउट कर दिया। जिसमे पाकिस्तान के लिए अज़ान आवास ने 91 गेंदों में 52 रन बनाए और अराफात मिन्हास ने 61 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली और तीसरे सर्वाधिक स्कोर 17 रहा जो की ओपनर शमुल हुसैन ने बनाए बाकी के अन्य बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए । वही ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज टॉम स्ट्रैकर रहे जिन्होंने 24 रन देकर 6 विकेट लिए तथा माहली बर्डमैन, कैलम विल्डर, रैफ मैक्मिलियन और टॉम कैंपबेल ने 1–1 विकेट लिए ।
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलिया मैकमिलन और विल्डर ने बनाए आखिरी 16 रन :-
ऑस्ट्रेलिया 180 रनों के लक्ष्य के जवाब में जब खेलनी आई तो उसकी शुरुआत अच्छी रही और पहले पावरप्ले में बिना कोई विकेट गवाए 33 रन बनाए मगर दूसरे पावरप्ले के पहले ही गेंद पर सैम कोंस्टस 31 गेंदों में 14 रन बनाकर अली रजा का शिकार हो गए और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया लगातार नियमित अंतराल पर अपना विकेट खोती रही मगर मैच में रोमाँचक मोड़ तब आ गया जब ऑस्ट्रेलिया ने 46वे ओवर के अन्तिम गेंद पर अपना 9 विकेट 164 रनों पर खो दिया और उसे जीत के लिए 4 ओवर 16 रनों की जरूरत थी मगर मैकमिलन और विल्डर ने इस दबाव वाले स्थिति में खुद को संभाला और टारगेट को 49.1 ओवर में चेस कर लिया । ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर हैरी डिक्सन ने 75 बॉल में 5 चौके की मदद से 50 तथा ओलिवर पीक ने 75 गेंद में 3 चौके की सहायता से 49 रन बनाए जबकि तीसरा सर्वाधिक स्कोर 25 रन टॉम कैंपबैल ने बनाए । वही पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा सफल गेंदबाज अली रजा रहे जिन्होंने 34 रन देकर 4 विकेट लिए और अराफात मिन्हास ने 2 विकेट तथा उबैद शाह और नवीद अहमद खान ने 1–1 विकेट लिए ।
कब खेला जाएगा फाइनल :-
U–19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 फरवरी को विलोमुर पार्क बेनोनि में खेला जाएगा ।