VCA सिविल लाइंस मैदान में खेलें जा रहे सीके नायडू U–23 टूर्नामेंट के बिहार और विदर्भ के बीच मैच में बिहार के कप्तान अंकित राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया हालांकि अंकित राज का ये फ़ैसला शुरुआती दौर में सही साबित नहीं हुआ और बिहार के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने टीम को मुश्किलों में ला खड़ा किया था । ओपनिंग करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज़ आयुष लोहारुका और वैभव सूर्यवंशी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और केवल 12 और 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए । मगर बिहार की स्थिति तब और बुरा हो गई जब नंबर 3 बल्लेबाज मोहम्मद आलम और नंबर 4 पर आए कप्तान अंकित राज भी कुछ ख़ास नहीं कर सके 15 और 8 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए और कप्तानअंकितराज के आउट होते बिहार की स्थिति एक समय 62 रन पर 4 विकेट हो गई थी ।
![]() |
आकाश राज ( फोटो © इंटरनेट) |
आकाश राज का दबाव में शतक
बिहार के 62 रनों पर 4 विकेट गिर जाने के बाद आकाश राज ने दबाव में 11 चौके और 1 छक्के की सहायता से 106 नॉट आउट रनों पारी खेली और बिहार को दबाव से निकालकर दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 246 रनो तक पहुंचा दिया । आकाश राज का अच्छा साथ सिद्धार्थ गौतम 38 रन ने भी दिया दोनों ने मिलकर 5 वे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की । वही पहले दिन का खेल समाप्त होने तक आकाश राज के साथ सूरज कश्यप 48 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे । जबकि विदर्भ के लिए प्रफुल हींगे और प्रवीण रोकड़ीया ने 3–3 विकेट लिए ।