![]() |
बोरसपारा स्टेडियम गुहावटी में खेले जा रहे बिहार और असम के बीच रणजी ट्रॉफी में आज खेल का दूसरा दिन समाप्त हो गया दूसरे दिन के खेल खत्म होने पर बिहार बिना रियान पराग के खेल रहा असम से भी काफी पीछे नजर आ रहा है । बिहार का ये इस सीजन छठा मैच हैं अब तक खेले अपने 5 मैचों में बिहार एक भी जीत नहीं दर्ज़ कर पाई है।
असम ने पहली पारी में बनाए 405 रन :
बिना रियान पराग के खेल रहा असम ने पहली पारी 405 रन बनाए जिसमे ओपनर परवेज़ मुशर्रफ़ ने 8 चौके और एक छक्का की मदद से 89 रन, विकेटकीपर अभिषेक ठाकुरी ने 19 चौके की मदद से 115 रन तथा नंबर 10 बल्लेबाज मृणमोय दत्ता ने 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 54 गेंदों में नॉटआउट 72 रनो की पारी खेली ।
बिहार की साधारण गेंदबाज़ी :
बिहार टीम की ना गेंदबाज़ी चल रही है और ना ही बल्लेबाजी जब ये लोग गेंदबाज़ी कर रहे होते हैं तो बैटिंग पिच लगती हैं वही जब ये लोग बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो ऐसा लगता है जैसे ये गेंदबाजों के लिए बनाई गई पिच हैं बिहार के लिए सबसे सफल गेंदबाज बल्लेबाज़ सकीबुल गनी रहे जिन्होंने 91 रन देकर 4 विकेट लिए, वही आमोद यादव ने 66 रन देकर 2 विकेट लिए, तथा परमजीत सिंह, कप्तान आशुतोष अमन और वीर प्रताप सिंह को 1–1 को सफलता मिली ।
बिहार की बल्लेबाज़ी :
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक असम के 405 रनों के जवाब में बिहार ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट गवा कर 134 रन बना लिए हैं । हर मैच की तरह आज भी बिहार की शुरुआत ख़राब रही और टॉप 4 बल्लेबाज 100 रन बनाने से पहले ही पवेलियन लौट गए जिसमे ओपनर पीयूष कुमार सिंह 0 रन, सकिबुल गनी 10 रन, ऋषभ राज 22 रन और राघवेंद्र प्रताप 15 रन शामिल थे हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज़ बिपिन सौरभ ने बिहार को कुछ राहत दिया और आउट होने से पहले 39 रनों की पारी खेली । दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक बिहार के लिए क्रीज पर परमजीत सिंह 26 रन बनाकर और वीर प्रताप सिंह 11 रन बनाकर मौजूद हैं वही असम के लिए मुख्तार अंसारी ने 12 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए तथा रंजीत माली और मृणमॉय दत्ता को 1–1 सफलता प्राप्त हुई ।