पटना :– राजधानी पटना के मोइन उल हक़ स्टेडियम में बिहार और आंध्र प्रदेश के बीच 2 फरवरी से खेलें जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में खेल के पहले ही दिन आंध्र प्रदेश ने बिहार की टीम की हालत ख़राब कर दी । आंध्र प्रदेश के कप्तान रिकी भुई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और आंध्र प्रदेश के गेंदबाजों ने अपने कप्तान को निराश नही किया और उसके फैसले को सही साबित करते हुए मैच के 5वे ही ओवर में गिरिनाथ रेड्डी ने इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे बिहार के ओपनर बल्लेबाज बलजीत बिहारी बिन्नी को 2 रनों के स्कोर पर चलता कर दिया ।
![]() |
मोइन उल हक़ स्टेडियम में हो रहे मैच के दौरान की एक तस्वीर |
नंबर 3 पर आए पिछले मैच में ओपनिंग करके अर्द्धशतक लगाने वाले पियूष कुमार सिंह भी 17 गेंदों का सामना कर बिना खाता खोले आउट हो गए । नंबर 4 पर आए पिछले मैच के प्लेयर ऑफ द मैच और 150 रन बनाने वाले सकीबुल गनी भी बिना खाता खोले आउट हो गए । और नंबर 5 पर आए बाबुल कुमार एक बार फिर से सबको निराश करते हुए बिना खाता खोले आउट हो गए ये बाबुल का 5 मैचों में दूसरा डक हैं और बाबुल के आउट होते ही बिहार 4 रनों पर अपने 4 विकेट खो चुका था और अभी तक चारो विकेट आंध्र प्रदेश के तेज गेंदबाज गिरिनाथ रेड्डी ने लिए थे ।
![]() |
Raghavendra pratap singh cricketer bihar (photo © internet) |
विकेटकीपर बल्लेबाज़ बिपिन सौरभ के 19 रनों के स्कोर पर रन आउट होने से बिहार की स्थिति और ख़राब हो गई और 23 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गिर गए । मगर दिन के अंत आते–आते रघुवेन्द्र प्रताप के जुझारू 92 रन और हिमांशु सिंह के 32 रनों की बदौलत बिहार ने दिन का खेल खत्म होने से पहले अपना आखिरी विकेट खो कर 182 रन बनाए ।