पटना :– राजधानी पटना के मोइन उल हक़ स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में दूसरे दिन आंध्र प्रदेश ने जब पहले ही दिन ऑलआउट हुई बिहार के पहली पारी के 182 रनों के जवाब में जब खेलना शुरू किया तो आंध्र प्रदेश ने एक सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए आंध्र प्रदेश के दोनों ओपनर प्रशान्त कुमार और उप्पारा गिरीनाथ ने 51 रन जोड़े जिसमे प्रशान्त कुमार 14 वे ओवर में सकीबुल गनी का शिकार होने से पहले 42 बॉलो में 31 रन बनाकर आउट हुए ।
हालांकि इसके बाद बिहार ने हनुमा विहारी (12 रन) को जल्दी आउट जरूर किया मगर उप्पारा गिरिनाथ के 41 रन और आंध्र प्रदेश के कप्तान रिकी भुई के 58 रनों के बीच हुई 54 रनों की साझेदारी की बदौलत फिर से एक बार बिहार पर दबाव वापस डालने में सफलता हासिल की और फिर कप्तान रिकी भुई और करण सिंदें 33 रन के बीच हुई 35 रनों की साझेदारी ने मिलकर बिहार के 182 रनों के पहले पारी के जवाब में कप्तान रिकी भुई के विकेट खोने से पहले 161 रन जोड़ लिए थे और दूसरे दिन का खेल समाप्त होते होते इंडिया के लिए u 19 वर्ल्ड कप 2022 में प्रतिनिधित्व कर चुके शेख राशिद के शानदार अर्धशतक के बाद नॉट आउट 76 रन और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2023 में पदार्पण करने वाले नितीश रेड्डी के नॉट आउट 39 रनों की बदौलत 5 विकेट खो कर 313 रन बनाए और 131 रनों की बढ़त लेने में सफल रहे ।
![]() |
रिकी भुई (फोटो © इंटरनेट) |
वही दूसरे दिन बिहार के सभी गेंदबाज छाप छोड़ने में असफल रहे और बिहार के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले राघवेन्द्र प्रताप ने दूसरे दिन भी सबसे अच्छा खेल दिखाया और 46 रन देकर 2 विकेट झटके वही बिहार के लिए दूसरे सबसे सफल गेंदबाज कप्तान आशुतोष अमन रहे जिन्होंने 56 रन खर्च करके 2 विकेट लिए और उनके अलावा सकीबुल गनी ने 1 विकेट लिए मगर बिहार के किसी अन्य गेंदबाज को सफलता नहीं मिली ।
![]() |
शेख रशिद (फोटो © इंटरनेट) |