1 गाने से हुई मशहूर, फिर विवादों से घिरी 58 साल की सिंगर, कहलाई इंडी पॉप क्वीन, पिता की वजह से करियर से हटा फोकस
सिंगर का 90 के दौर में एक गाना इतना मशहूर हुआ था कि वे रातोंरात युवा दिलों की धड़कन बन गई थीं. उस गाने की वजह से उन्हें इंडी पॉप क्वीन कहा जाने लगा, लेकिन 1996 में एक मशहूर म्यूजीशियन के साथ विवादों ने उन्हें ऐसा घेरा कि वे करियर में वैसा गाना और फेम दोहरा नहीं पाईं, जिसकी एक वजह उनके पिता की सेहत भी खराब रही।
मशहूर सिंगर ने साल 2022 में गाने 'चमकेगा इंडिया' से कमबैक किया, जिसके लीरिक्स भी उन्होंने ही लिखे हैं. 58 साल की सिंगर सालों पहले पति से अलग हो गई थीं. खबरों की मानें, तो वे अब अकेले खुशनुमा जिंदगी गुजार रही हैं. वे सोशल मीडिया के जरिये फैंस के साथ इंटरेक्शन करती रहती हैं, जिनका गाना 'मेड इन इंडिया' आज भी लोगों को दीवाना बना देता है।
बता दें कि हम अलीशा चिनॉय की बात करे हैं, जिनके 1995 के गाने 'मेड इन इंडिया' ने तहलका मचा दिया था. इससे पहले, अलीशा ने फिल्म 'मिस्टर इंडिया' का मशहूर गाना 'काटे नहीं कटते' महान सिंगर किशोर कुमार के साथ गाया था. सिंगर को फिल्मों में गाने का पहला मौका बप्पी लहरी ने दिया था।
अलीशा चिनॉय जब अपने करियर के पीक पर थीं, तब उन्होंने अनु मलिक पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था. खबरों की मानें, तो अलीशा ने म्यूजीशियन के खिलाफ केस कर दिया था और 27 लाख रुपये मुआवजे की मांग की थी, जिसका खंडन करते हुए अनु मलिक ने उन पर मानहानि का केस दायर कर दिया था
अनु मलिक से विवाद के बीच, अलीशा चिनॉय का करियर पिस कर रह गया, लेकिन बाद में उनके बीच समझौता हो गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस विवाद के करीब 6 साल बाद, दोनों ने फिल्म 'इश्क विश्क' के लिए गाना गाया. वे साथ में सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के जज भी बने
58 साल की अलीशा की जिंदगी कई उतार-चढ़ाव से भरी थी. उन्होंने 1986 में अपने मैनेजर राजेश झावेरी से शादी की थी, जिसके करीब 8 साल बाद 1994 में वे अलग हो गए. सिंगर की जिंदगी की बड़ी मुश्किल तब आई, जब उन्हें अपने पिता के कैंसर के बारे में पता चला. उन्होंने करियर से ज्यादा पिता की सेहत पर ध्यान दिया।