पटना, 22 जनवरी। रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी के अंतर्गत बिहार और उत्तरप्रदेश के बीच खेला गया मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ। मौसम की मार के कारण इस मैच में पहली पारी भी नहीं पूरी हो सकी। इस मैच में दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले।
मेरठ के विक्टोरिया पार्क स्टेडियम में सोमवार को संपन्न इस मुकाबले का पहला दिन मौसम की मार का भेंट चढ़ गया। बाकी तीन दिनों में खराब मौसम के कारण पूरे ओवर नहीं फेंके जा सके। बिहार ने अपनी पहली पारी में 260 रन बनाये। यूपी की टीम मैच समाप्त होने तक तीन विकेट पर 45 रन बनाये। बिहार का अगला मुकाबला 26 जनवरी से पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में केरल के खिलाफ खेला जायेगा।
![]() |
शरमन निगरोध M.O.M मेडल के साथ |
खेल के चौथे दिन बिहार ने तीसरे दिन के सात विकेट पर 187 से आगे खेलना शुरू किया। आठवें विकेट के लिए राघवेंद्र प्रताप और वीर प्रताप सिंह ने 47 रन जोड़े। राघवेंद्र प्रताप से एक छोर पकड़ कर खेला और 166 गेंदों में 10 चौकों व 2 छक्कों की मदद से नाबाद 75 रन की पारी खेली और स्कोर को 260 रन तक पहुंचाया।
इस मैच में बिहार की ओर से सरमन नीग्रोध ने 87 रन, राघवेन्द्र प्रताप ने नाबाद 75 रन, शाकिबुल गनी ने 41 रन की पारी खेली। उत्तर प्रदेश की तरफ सौरभ कुमार ने 4 विकेट, कार्तिक त्यागी ने 2 विकेट ,नीतीश राणा, अंकित राजपूत और विनीत को एक-एक विकेट मिले।
उत्तर प्रदेश की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाए। खराब मौसम के बजह से उत्तर प्रदेश टीम महज 4.4 ही बल्लेबाजी कर पायी। बिहार के तरफ से गेंदबाजी करते हुए वीरप्रताप सिंह ने 2 विकेट और विपुल कृष्णा ठाकुर ने 1 विकेट चटकाए।