रोहित शर्मा का शतक :
भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे तीन टी–20 मैचों के सीरीज भारत पहले दो मैच जीत कर ही जीत चुका था तो ये मैच की कोई वैल्यू नही थी मगर रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दो टी–20 मैच में दो जीरो के बाद तीसरे मैच में स्कोर किया और 22 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद तीसरे टी मैच में अपने कैरियर की 5वा टी–20 शतक जड़ा जिसमे अफगानिस्तान ने एक भी अपने फ्रंट लाइन बॉलर नही खिलाया था (राशिद, मुजीब, फ़ज़ल हक़ फारुकी, नवीन उल हक, नूर अहमद ) जिसमे रोहित शर्मा पहले 10 रन 16 बॉल में, पहले 20 रन 25 बॉल में बनाए थे और पहली बार रोहित का स्ट्राइक रेट 100 तब हुआ जब उसने 28 गेंद खेली और इस तरह से बिना किसी फ्रंट लाइन बॉलर वाली अफगानिस्तान के खिलाफ अपने स्टैट्स अच्छे करने के लिए खेलते हुए 41 बॉलो में 50 रन बनाया जो की टी–20 के लिए बहुत ही बेकार है इसके बाद उन्होंने 40 मीटर बड़ी बाउंड्री और बिना बॉलर की मैच खेल रही अफगानिस्तान के खिलाफ तेजी से स्कोर करते हुए 65 बॉलो में 100 रन बनाए और सारे उसके पैसों पर पल रहे सारे पत्रकार और सोशल मीडिया पर एक्टिव उसके पीआर ने ओर्गासम लेना शुरू कर दिया मगर कोई बैटर इतना बॉल खेल के इतना स्कोर करता तो यही सारे उसके खुदकुशी करने पर मजबूर कर देते ।।
पिछले 12 सालों से टॉप 5 टीम के खिलाफ एक भी अर्धशतक नहीं :
रोहित शर्मा एक बिना बॉलर के फिक्स्ड मैच में शतक पर जो लोग आज ओर्गास्म ले रहे है उन्हे मैं बता दू रोहित का टी–20 विश्व कप में 25 का एवरेज और 125 का स्ट्राइक रेट हैं और पिछले 12 सालों में टॉप 5 टीम के खिलाफ 30+ रन नही बना पाए है अब तक स्ट्राइक रेट तो 105 का है इन टीमों के खिलाफ रोहित शर्मा का ।।
बिना रन किए कैसे हर बार खेल जाते है विश्व कप :
रोहित शर्मा ने अपने पूरे कैरियर में सिर्फ और सिर्फ छोटे छोटे टीमों के खिलाफ रन बनाए है जिसमें स्कॉटलैंड, आयरलैंड, नीदरलैंड, नामीबिया, अफगानिस्तान और नेपाल जैसे देश शामिल हैं मगर सोशल मीडिया पर पैसे खर्च करके जब अच्छे PR रखे ही हैं तो रन बनाए ना बनाए या फिर छोटी टीमों के खिलाफ बनाए सब चीज को पब्लिक के नज़रों में अच्छी बना देती है और हर बार एक अच्छे खिलाड़ी के जगह खेल जाता हैं ।।