![]() |
सकीबुल गनी 150 रन बनाने के बाद । |
पटना :- राजधानी पटना के मोइन उल हक़ स्टेडियम में बिहार और केरल के बीच खेली जा रही रणजी ट्रॉफी मैच में सितारों से सजी केरल के खिलाफ़ बिहार के कप्तान आशुतोष अमन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फ़ैसला किया । जिसे बिहार के गेंदबाजो ने सही साबित करते हुए केरल को 227 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया जिसमे केरल के तरफ से सबसे ज्यादा 137 रन ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल ने बनाए वही कोई अन्य बल्लेबाज़ 40 रन भी नही बना सके वहीं पहली पारी में बिहार के गेंदबाज़ हिमांशु सिंह ने 4, वीर प्रताप सिंह ने 3 तथा विपुल कृष्णा ने 2 विकेट लिए ।
![]() |
बिहार बनाम केरल के मैच के बीच की तस्वीर । |
बिहार की पहली इनिंग्स :
बिहार ने केरल के 227 रन के जवाब में पहली इनिंग्स में 377 रन बनाए और पहली पारी 150 रनों की बढ़त ली ।
हालांकि 227 के जवाब में खेलने उतरी बिहार की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और पिछले मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रहे शरमन निगरोध बिना खाता खोले आउट हो गए और नंबर 3 पर खेल रहे बाबुल कुमार (16 रन) भी सस्ते में आउट हो गए मगर सकिबुल गनी के शानदार 150 रन और ओपनर पियूष कुमार सिंह के 51 रनों की बीच की 109 रनों की साझेदारी ने बिहार को मुश्किलों से निकाला तथा फिर सकीबुल गनी और विकेटकीपर बल्लेबाज बिपिन सौरभ के 60 रन ने मिलकर 110 रनों की साझेदारी की और निचले क्रम के बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बदौलत बिहार ने पहली पारी में 150 रनों की बढ़त ली ।
![]() |
मोइन उल हक़ स्टेडियम पटना । |
केरल दूसरी पारी :
वही मैच के चौथे और आख़िरी दिन खत्म होने तक केरल ने अपनी दूसरी पारी में 220 रन 4 विकेट के नुकसान बनाए और बिहार के साथ मैच को ड्रा कराने में कामयाब रहे । मगर पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर बिहार को 3 प्वाइंट तो वही केरल को केवल 1 प्वाइंट मिले । और बिहार इस ड्रा के साथ अपने 4 मैचों में 3 ड्रा और 1 हार के वजह से 5 प्वॉइंट के साथ अभी अपने ग्रुप में 7 नंबर पर हैं ।