वनडे क्रिकेट के बेताज बादशाह विराट कोहली की उस पारी को कौन भूल सकता है जिस पारी की वजह से आज भी पाकिस्तान के गेंदबाजों को रातों में विराट कोहली के चौके जङते हुए सपने आते होंगे। दरअसल विराट कोहली किसी के खिलाफ चलें न चलें लेकिन जब बात पाकिस्तान की आती है तो फिर टीम का कोई और बल्लेबाज चले या न चले विराट कोहली तीर कमान अपने हाथ रखते हैं और अकेले ही पाकिस्तान के हौंसले पस्त कर देते हैं। विराट कोहली द्वारा पाकिस्तान को अकेले रौंदने का शुभारंभ वर्ष 2012 के एशियाकप के एक मैच से हुआ था।
18 मार्च 2012 को बांग्लादेश में एशियाकप के दौरान शेरे बांग्ला स्टेडियम मीरपुर ढाका में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था। पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद ने शतकीय पारियां खेली और पहले विकेट के लिए 224 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला खङा किया था। मोहम्मद हफीज ने 105 रन तो नासिर जमशेद ने 112 रन की पारी खेली थी। सलामी बल्लेबाजों के शतक और युनुस खान के 52 रन की बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 329 रन बनाए थे।
330 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर शून्य रन पर आउट हो गये। यहीं से विराट कोहली ने वह रौद्र रूप दिखाया जिसकी दुनिया दीवानी हो गयी। सबसे पहले विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के साथ 133 रनों की साझेदारी की फिर रोहित शर्मा के साथ मिलकर 172 रनों की साझेदारी करके भारतीय टीम को जीत के मुहाने पर ला खङा कर दिए थे। इस दौरान विराट कोहली ने 148 गेंदों पर 183 रनों की पारी खेली जिसमे 22 चौके और एक छक्का शामिल था। विराट कोहली ने पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों को जमकर पीटा था। भारतीय टीम ने 330 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 47.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया। विराट कोहली ने अकेले अपने दम पर इस मैच में पाकिस्तानी टीम को घुटनों पर ला दिया था।
इस वर्ष विराट कोहली को आईसीसी वनडे प्लेयर आफ द ईयर 2023 चुना गया है। विराट कोहली वाकई में वनडे के सबसे बङे और महान प्लेयर हैं। विराट कोहली ने वनडे में अभी तक कुल 292 मैचों की 280 पारियों में कुल 58.68 की औसत से 13848 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 50 शतक और 72 अर्द्धशतक लगाए हैं। विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के किंग हैं और लोग उनको किंग कोहली के नाम से भी बुलाते हैं।