इस विकेटकीपर बल्लेबाज पर आया किंग खान, काव्या मारन और प्रीति जिंटा का दिल, 20 करोड़ की बोली लगाकर जोड़ेंगे अपने साथ
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की नीलामी का इंतजार खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट प्रेमियों का यह इंतजार 19 दिसंबर को खत्म हो सकता है. उससे पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने ऑक्शन में अपने गोल हासिल करने के लिए रणनीतिया बनानी शुरु कर दी है. नीलामी के दौरान किंग खान, काव्या मारन और प्रीति जिंटा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि यह तीनों फ्रेंचाइजी इस विकेटकीपर बल्लेबाज को खरीदने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा देंगी.
![]() |
Image © :- @IPL |
IPL 2024 नीलामी में इस खिलाड़ी पर होगी सबकी की नज़र
![]() |
Ms dhoni |
आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तारीख जैसे -जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे फ्रेंचाइजियों ने रणनीतिया बनाना शुरु कर दिया है. रिलीज किए गए और अनकैप्ड प्लेयर्स में कुछ घाकड़ खिलाड़ियों पर नीलामी में पैसों की बरसात हो सकती है.
शाहरुख खान की अगुवाई KKR रिंकू सिंह की तरह कुछ नए धाकड़ खिलाड़ियों को तलाशना चाहेगी. जबकि पंजाब किग्स शाहरुख खान को रिलीज करने के बाद उनके जैसा मजबूत विकल्प खोलजा जाहेगी. वहीं SRH की मालकिन काव्य मारन भी ऑक्शन में माइंड गेम खेल सकती है. यह तीनों फ्रेंचाइजी विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले उर्विल पटेल (Urvil Patel) पर बड़ा दांव खेल सकती है.
घरेलू क्रिकेट में गुजरात की ओर से खेलने वाले उर्विल पटेल (Urvil Patel) का बल्ला विजय हजारे में जमकर गर्जा. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त 61. 72 की औसत से रन बनाए. उर्विल ने अभी तक इस टूर्नामेंट में सिर्फ 3 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने इन तीनों में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 116, 86 और नाबाद 100 रनों की पारी खेली.
IPL 2024 की नीलामी से पहले उर्विल पटेल ने 3 में से 2 मैचों में शकत और 1 अर्धशतक लगाकर फ्रेंचाइजियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि उन्हें ऑक्शन में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद फ्रेंचाइजी नीलामी में उर्विल को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पर्स का मुंह खोल सकती है.