वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा से जब कोहली के बारे में पूछा गया की क्या कोहली खुद के लिए खेलते हैं ?
तो इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा की विराट कोहली इस जेनरेशन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं उनका अपने काम के प्रति डेडीकेशन अदभुत है और जो लोग विराट पर धीमा खेलने का इल्जाम लगाते हैं, वे विराट से जलते हैं। मैंने भी अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान ऐसे बेबुनियाद आरोपों का सामना किया था। विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 शतक जड़े हैं जो एक बड़े खिलाड़ी की पहचान है और कुछ भारतीय खिलाड़ी उनसे जलते हैं और जो खुद रन नही बना पाते है वो दूसरे के बारे में ऐसे कहते है कोहली भारत और क्रिकेट को दुनिया में फेमस कर रहे है और कुछ पूर्व भारतीय खिलाड़ी उनका नाम इस्तेमाल करके फेमस होना चाहते है जिन्होंने खुद तो कुछ कर पाए नही क्रिकेट में तो अब वो कोहली के नाम इस्तेमाल कर रहे है और कुछ वर्तमान खिलाड़ी भी अपने PR टीम के दम पर कोहली को दुनिया के नजरो में गिराना चाह रहे है
मैं उनसे एक बात पूछता हूं एक फाइनल मैच में कोहली लास्ट तक खरे नहीं रहे तो आपलोग जीत क्यों नही गए फाइनल, फाइनल तक आपको सिर्फ और सिर्फ कोहली और शमी ने पहुंचाया था कोहली ने भारत को ऐसे ऐसे मैच जिताए है जिनका जितना नामुमकिन था कोहली ऐसे खिलाड़ी है जिनके क्रीज पर रहने से सामने वाली टीम कभी खुद को जीता महसूस नही कर सकती हैं और इस पर आगे बात करते कहा बोला की कोहली एक परफेक्ट एथलीट है विराट कोहली बिल्कुल धीमा नहीं खेलते। वह इस जेनरेशन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। जो मैच फिनिश करना जानते हैं, चेज कर मैच जिताने में उनका रिकार्ड शानदार हैं और अगर मेरा बेटा किसी भी लाइन में जाना चाहेगा, तो मैं उसे विराट कोहली की तरह अपने काम के प्रति डेडिकेशन की सलाह दूंगा ।।
क्या कोहली महान सचिन तेंदुलकर के 100 शतको के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे ?
ब्रायन लारा ने 100 शतकों के रिकॉर्ड के सवाल का जवाब देते हुए कहा की अगर मैं ईमानदारी से बात करू तो मुश्किल है क्योंकि अभी विराट कोहली 35 सालों के हो चुके है और अभी उनके 80 शतक है अगर हर साल वे 5 शतक भी पूरा करते हैं तो उनको 4 साल और लगेंगे और जिस तरह से उनके उप्पर भारत की मीडिया और कुछ वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर एजेंडा चला रहे है उनका 4 सालो तक खेलना मुश्किल लग रहा है
जबकि वो अभी इतने फिट है और इतने स्कोर कर रहे है की उनके फिटनेस और किसी 22 साल के खिलाड़ी के फिटनेस में कोई अंतर नही है और उनमें अभी 8 सालो का क्रिकेट बाकी लग रहा हैं उम्मीद हैं ये रिकॉर्ड टूट जाए ।।