10 दिसम्बर को अरिजित सिंह बिहार क्यों नहीं आए ?
बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर और 25 अप्रैल 1987 को पश्चिम बंगाल के जियागंज, अजीमगंज में जन्मे 10 दिसंबर 2023 को बिहार के पटना स्थित गाँधी मैदान में आने वाले थे मगर व्यस्त शेड्यूल और कम टिकट बिक्री के कारण ऑर्गनाइजर्स के द्वारा अब 10 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है इस बात की जानकारी ऑर्गनाइजर्स क्रिएटिव इंप्रिंट्स ने अपने सोशल मीडिया से पोस्ट करके दी तथा एक नया डेट और लोकेशन जारी किया है
अगर आपने टिकट्स खरीदा लिया था तो उसका क्या ?
अगर आपने टिकट्स खरीदा लिया था तो घवराने की कोई बात नहीं हैं, आपका टिकट उस समय काम में आयेंगे जब ये अरिजित सिंह बिहार के पटना में इस शो को करने आयेंगे ।।
अब बिहार में कब और कहां आयेंगे अरिजित सिंह ?
अब अरिजित सिंह बिहार के राजधानी पटना में ही बिहार वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में 27 जनवरी 2024 को आयेंगे ।।